जानकारी तथा सलाह
SBI YONO Cash: डेबिट कार्ड के बिना ATM से पैसे कैसे निकालें
सामान्यत: ATM से पैसे निकालने के लिए आपके पास Debit Card होना जरुरी होता हैं| लेकिन अब आपको एटीएम से कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने YONO Cash नाम से एक नई सुविधा जारी की हैं, जिसके द्वारा अब आप बिना Debit Card के ATM से Money Withdraw कर सकेंगे|
इस सुविधा से ना केवल ग्राहकों को कैश निकालने में आसानी होगी बल्कि डेबिट कार्ड से होने वाले जोखिम और धोखाधड़ी में भी कमी आएगी
Card less Cash Withdrawal at SBI YONO App
- SBI के YONO APP का उपयोग करके आप बिना Debit Card के ATM से पैसे निकाल पायेंगे|
- इसके लिए आपको YONO APP में आपको “cardless cash withdrawal” का विकल्प पर जाना होगा और 6 Digit का YONO Cash पिन सेट करना होगा|
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर 6 डिजिट का रिफरेन्स नंबर SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगा|
- रिफरेन्स नंबर प्राप्त होने के 30 मिनट के भीतर आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं|
- एटीएम में आपको 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का Reference Number डालना होगा जिसके बाद आपको कैश प्राप्त हो जाएगा|
- पिन जनरेट करने के 30 मिनट में अगर आपने पैसे नहीं निकाले तो पिन एक्सपायर हो जाएंगे और आपको दोबारा नए पिन जनरेट करने होंगे|
Download SBI YONO APP
Related Posts