जानकारी तथा सलाह

EMI पर मोहलत के बारे में कन्फ्यूजन? यहां है हर सवाल का जवाब

हाइलाइट्स

  • भारतीय बैंक संघ(आईबीए) ने आपके ईएमआई मोराटोरियम से जुड़े सवालों का जवाब दिया है
  • एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 के बीच चुकाने वाली ईएमआई के भुगतान से मोहलत
  • मान लिया जाए कि आपकी 20 किस्तें बची हैं तो वह अब बढ़कर 23 हो जाएंगी
  • ईसीएस, पीडीएसी या शेड्यूल्ड इंस्ट्रक्शन वाले ग्राहक इसमें शायद ही आएं

नई दिल्ली 
कोरोनावारस से लड़ने के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच सरकार ने सभी तरह के लोन की ईएमआई के भुगतान से तीन महीने की राहत दे दी है। इस बारे में आपके मन में ढेरों सवाल आ रहे होंगे। हम आपको इसकी बारीकियां बता रहे हैं कि इसका सही लाभ कैसे लें। 

यह जानकारी भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा उपलब्ध कराई गई है। आइए जानें आपके मन में उठने वाले हर सवाल का जवाब –

  1. किस तरह के लोन की ईएमआई पर मिलेगी मोहलत? 
    आपने यदि किसी बैंक से होम लोन लिया है या कार, टूव्हीलर लोन लिया है, पर्सनल लोन लिया या कोई अन्य रिटेल लोन लिया है तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। खेती-बाड़ी के लिए यदि आपने फसली लोन लिया है या ट्रैक्टर या अन्य कृषि उपकरणों की खरीद के लिए लोन लिया है, तब भी इसका लाभ ले सकते हैं।
  2. ईएमआई के भुगतान से कब तक मिली है मोहलत? 
    एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 के बीच चुकाने वाली ईएमआई के भुगतान से मोहलत मिली है।
  3. क्या इन किस्तों के भुगतान से मुक्ति मिल जाएगी? 
    किस्तों के भुगतान से सिर्फ मोहलत मिली है, मुक्ति नहीं। मान लिया जाए कि आपकी 20 किस्तें बची हैं तो वह अब बढ़कर 23 हो जाएंगी। साथ ही इस तीन महीने की बढ़ी हुई अवधि के लिए आपको अलग से ब्याज भी चुकाना होगा। उदहरण के लिए यदि आपके लोन की अंतिम किस्त एक मार्च 2020 को देय है और आपने इस सुविधा का लाभ लिया है तो आपकी अंतिम किस्त अब एक जून 2020 को देय होगा।
  4. मैंने तो मार्च महीने में ईएमआई चुका दी है। ऐसे में क्या होगा? 
    आपने मार्च महीने में जो ईएमआई का भुगतान किया था, वह फरवरी महीने का ब्याज और मूलधन की किस्त थी। मार्च महीने का ब्याज तो अप्रैल में दिया जाएगा।
  5. क्या अपने आप किस्त का भुगताान रुक जाएगा? 
    सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों ने ऐसी व्यवस्था कर दी है। उनके सभी लोन खातों में अपने आप मोहलत मिल जाएगी। हालांकि ईसीएस, पीडीएसी या शेड्यूल्ड इंस्ट्रक्शन वाले ग्राहक इसमें शायद ही आएं। कारपोरेशन बैंक ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजा है कि यदि आपने इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा(ईसीएस) के लिए आवेदन दिया हुआ है या पोस्ट डेटेड चेक दिया हुआ है तो उस मामले में तय तारीख को ही आपकी किस्त कटेगी।
  6. यदि आप इसे रोकना चाहते हैं तो बैंक की शाखा जा कर सूचित करना होगा। इस मोहलत का लाभ उठाना चाहिए? 
    यदि आपकी आमदनी में कोई व्यवधान नहीं है तो आपको ईएमआई का जारी रख सकते हैं। क्योंकि यदि आप किस्त रोकते हैं तो न सिर्फ आपकी ईएमआई की अवधि बढ़ती है बल्कि आप पर ब्याज का बोझ भी बढ़ता है। इसे एक उदाहरण से समझें। मान लीजिए कि आपका लोन बकाया 100000 रुपये है और आपसे आपके लोन पर 12 फीसदी की दर से ब्याज ली जा रही है, फिर हर महीने आपको 1000 रुपये ब्याज का भुगतान करना होता है। यदि आप तीन महीने तक ईमआई नहीं देते हैं तो तीन महीने के अंत में आपको 3030.10 रुपये ब्याज के अतिरिक्त चुकाने होंगे। इसी तरह, यदि लोन पर ब्याज दर 10 फीसदी है, तो आपको हर महीने 833 रुपये का ब्याज चुकाना होता है। यदि आप तीन महीने ईएमआई नहीं देते हैं तो तीन महीने के बाद आपको 2521 रुपये ब्याज के रूप में अतिरिक्त चुकाना होगा।
  7. अगर किसी भी बैंक कर्मचारी या उसके कलेक्शन एजेंट ने मुझे लोन चकाने के लिए संपर्क किया है तो क्या मुझे परेशान होना चाहिए? 
    आपको परेशान नहीं होना चाहिए और बैंक कर्मचारियों / कलेक्शन एजेंट को बताना चाहिए कि आप नियामक पैकेज के तहत दिए जा रहे लाभ का लाभ उठाना चाहते हैं।
  8. मेरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि के बारे में क्या? 
    यह राहत क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए भी उपलब्ध है। क्रेडिट कार्ड के बकाये के मामले में, न्यूनतम राशि का भुगतान करने की आवश्यकता होती है और अगर इसका भुगतान नहीं किया जाता है तो क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट कर दिया जाएगा। जहां तक ब्याज की बात है तो तो इस अवधि के दौरान कोई पेनल इंटरेस्ट या दंडात्मक ब्याज नहीं लिया जाएगा। लेकिन, आपको यह याद रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड के बकाए पर ब्याज दर सामान्य बैंक क्रेडिट की तुलना में सामान्य रूप से बहुत अधिक होता है। इसलिए बेहद सोच समझकर निर्णय लें।
Back to top button