इंस्टा, फेसबुक और ट्विटर पर ब्लू टिक:क्यों यह अमृतफल बन गया है जिसका स्वाद सभी चखना चाहते हैं, जानें इसे पाने का तरीका

सोशल मीडिया पर आप कई फेमस पर्सनालिटी जैसे प्रधानमंत्री, एक्टर, स्पोर्ट्सपर्सन, शेफ आदि को फॉलो करते होंगे। इन सबके अकाउंट के आगे ब्लू टिक लगा होता है, यह तो आपने देखा ही होगा।
ये वही ब्लू टिक है जिसे पाने के लिए हर कोई सोशल मीडिया पर बेताब रहता है। कभी आपने सोचा है कि यह ब्लू टिक क्या है? कैसे मिलता है?
इसे 3 पॉइंट से समझें
- यह एक तरह का वैरिफिकेशन बैज है।
- यह बताता है कि अकाउंट ऑफिशियल है।
- यह सोशल मीडिया पर आपके किए पोस्ट की जवाबदेही भी तय करता है।
इन लोगों को मिलता है ब्लू टिक
- गवर्नमेंट / गवर्नमेंट इम्पलॉई
- कंपनी
- ब्रांड्स
- ऑर्गनाइजेशन
- न्यूज ऑर्गेनाइजेशन
- मीडिया पर्सनालिटी/ जर्नलिस्ट
- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- स्पोर्ट्स पर्सन
- एक्टिविस्ट्स
- इंडिविजुअल इंफ्लुएंसर
सवाल- क्या फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने का तरीका एक ही है?
जवाब- नहीं, तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक पाने का प्रोसेस अलग-अलग है।
फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर ब्लू टिक पाने के लिए ऐसे करें रिक्वेस्ट
- सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन करें और फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन फॉर्म के लिंक पर जाएं।
- अपना वेरिफिकेशन टाइप सिलेक्ट करें (पेज या प्रोफाइल)।
- कैटेगरी चुनें।
- अपना देश चुनें।
- एक ID (पहचान पत्र) की फोटो अपलोड करें।
- आपका अकाउंट क्यों वेरिफाई किया जाना चाहिए, इसका कारण लिखें।
- कोई भी एक डॉक्युमेंट अपलोड करें।
- SEND पर क्लिक करें।
रिक्वेस्ट भेजने के बाद फेसबुक की टीम करेगी जांच
- रिक्वेस्ट भेजने के बाद फेसबुक की वेरिफिकेशन टीम आपकी दी हुई जानकारी को रिव्यू करेगी। इसके बाद फैसला लेगी कि आपको ब्लू टिक मिलेगा या नहीं।
- अगर आपकी रिक्वेस्ट मान ली जाएगी तो आपके प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखाई देगा।
सवाल- एक बार रिक्वेस्ट करने पर ब्लू टिक नहीं मिले तो क्या करना चाहिए?
जवाब- अगर आपकी रिक्वेस्ट एक बार में अप्रूव नहीं होती है तो आप 30 दिन के बाद दोबारा अप्लाय कर सकते हैं।
अब बात करते हैं ट्विटर के बारे में
इस पूरी प्रोसेस के बाद अगर आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हुई तो अकाउंट के आगे ब्लू टिक लग जाएगा। नहीं हुई तो यहां भी 30 दिन के बाद आप फिर से वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ट्विटर पर ब्लू टिक पाने की शर्तें
1-आपकी पहचान इन कैटेगरी में से हो – केंद्र या राज्य सरकार का कोई व्यक्ति/ सदस्य, सरकारी कर्मचारी, कोई कंपनी, ब्रांड, मीडिया ऑर्गेनाइजेशन, पत्रकार, एंटरटेनमेंट पर्सनालिटी, स्पोर्ट्सपर्सन, गेमिंग ऐक्टिविस्ट।
2- Authentic होना जरूरी- आपका ट्विटर अकाउंट असली होना चाहिए, फेक नहीं। आपके नाम से लेकर ट्विटर के BIO में दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए। कुछ भी झूठ नहीं रहना चाहिए।
3- Active हो- ट्विटर अकाउंट में एक्टिव रहना जरूरी है। एक्टिव रहने से मतलब है, आप पिछले 6 महीने से लगातार ट्विटर यूज कर रहे हों। साथ ही पिछले 1 साल में आपको ट्विटर के किसी नियम तोड़ने की वजह से बैन न किया गया हो।
अब बात करते हैं इंस्टाग्राम की
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने की शर्तें
1- Authentic- पर्सनल ID है तो आपकी पहचान असली होनी चाहिए। अगर कोई पेज है तो रजिस्टर्ड बिजनेस या कंपनी होनी चाहिए।
2- Unique- यूनीक तरीके से खुद को या बिजनेस को रिप्रजेंट करना होगा। एक व्यक्ति का एक ही अकाउंट वेरिफाई होगा। अगर कोई सोचे कि उसका बिजनेस पेज और पर्सनल अकाउंट दोनों वेरिफाई हो तो ऐसा नहीं होगा। जनरल अकाउंट्स का वेरिफिकेशन नहीं होगा। जैसे- Meme वाले पेज
3- Complete- आपका अकाउंट या पेज पब्लिक होना चाहिए। प्रोफाइल फोटो और BIO होना जरूरी है। वेरिफिकेशन के वक्त और उससे पहले आपका अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।
4- Notable- आप,आपका ब्रांड या कंपनी फेमस होनी चाहिए, जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करें। आपका कंटेंट पेड या स्पॉन्सर्ड नहीं होना चाहिए।
सवाल- अब आपमें से कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि लोग ब्लू टिक चाहते क्यों हैं?
जवाब- मुझे तो इसकी दो ही वजह समझ में आती है…
- मशहूर होने की चाहत
- पैसे कमाने की इच्छा
दरअसल, ब्लू टिक का मतलब होता है कि वह अकाउंट न सिर्फ वेरिफाइड है, बल्कि जिस व्यक्ति के अकांउट पर लगा है वह फेमस है।
सवाल- अच्छा, ब्लू टिक के बाद पैसे कैसे कमा सकते हैं?
जवाब- ब्लू टिक का मतलब है कि आप कोई मशहूर पर्सनालिटी, ब्रांड या कंपनी हैं। ऐसे में कई लोग आपको पैसे देकर अपने प्रोडक्ट्स, ब्रांड या पेज का प्रमोशन कराना चाहेंगे। आजकल लोग इसके जरिए काफी पैसे कमा रहे हैं।
सवाल- क्या ब्लू टिक लेने में पैसा खर्च होता है?
जवाब- नहीं, इसमें कोई पैसे खर्च नहीं होते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए आपसे किसी तरह के पैसे की डिमांड नहीं की जाती। आप फॉलोअर्स तो खरीद सकते हैं, लेकिन ब्लू टिक नहीं।