जानकारी तथा सलाह

मोदी सरकार ने शुरू की सस्‍ता AC की बिक्री, 50000 वाला 5- स्टार AC मिल रहा है सिर्फ इतने रुपए में

अगर आप AC खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ा मौका है. दरअसल, सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने AC की बिक्री शुरू कर दी है. इस AC की कीमत दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम बताई जा रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में..

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने फरवरी 2019 में आवासीय और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उच्च दक्षता एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत AC पेश किए जाने हैं.

ईईएसएल के एमडी सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर – डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 एसी उपलब्ध कराए जाएंगे.

उन्‍होंने बताया कि यह AC ”पहले आओ – पहले पाओ” के आधार पर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों के ऑर्डर भी लिए जाएंगे.

कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक ग्राहक ईईएसएल के ऑनलाइन पोर्टल ”ईईएसएल मार्ट” के माध्यम से AC के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इस एसी की कीमत 41,300 रुपये है.

इसमें जीएसटी और परिवहन लागत भी शामिल है. 1.5 टन इन्‍वर्टर के इस एसी को सप्‍लाई की जिम्‍मेदारी वोल्‍टास की होगी.

बाजार से कम कीमत

सौरभ कुमार ने बताया कि इस एसी की कीमत बाजार से कम होगी. उन्‍होंने कहा कि हमारे प्रोडक्‍ट की तुलना में बाजार में उपलब्ध 5- स्टार रेटिंग एसी 50,000 रुपये तक है.

सौरभ कुमार के मुताबिक यह प्रोडक्‍ट सिर्फ स्पिलिट एसी है , जिसकी रेटिंग 5.4 स्टार है. यह ऊर्जा दक्ष है और लोगों को सालाना करीब 300 यूनिट बचाने में मदद करेगी.

उन्होंने कहा कि इस दौड़ में तीन कंपनियां शामिल थीं. जिसमें 41,300 रुपये की बोली के साथ वोल्टास सबसे कम बोली वाली कंपनी के रूप में उभरी और यही एसी की आपूर्ति करेगी. इसके अलावा डाइकिन ने 46,000 रुपये की बोली लगाई थी.

Back to top button