इंटरनेट टिप्स तथा ट्रिक्स

क्या आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है? जाने कैसे चेक करे तथा कैसे अपने अकाउंट को बचाये

कुछ दिनों से बहुत सारे मित्रो से फेसबुक को लेकर बहुत सारे मैसेज आ रहे है जिनमे वो बता रहे है की उनके किसी परिचित का फेसबुक अकाउंट हैक करके उन्हें मैसेज करके पैसे मांग रहे है या फेसबुक अकाउंट हैक करके गलत पोस्ट व मैसेज किये जा रहे है।

आप सभी की मांग पर हम यह ब्लॉग बना रहे है जिसमे आपको बताएंगे की कैसे आप चेक क्र सकते है की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नहीं। साथ ही अगर आपका या आपके किसी परिचित का फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने पर क्या किया जाना चाहिए इस ब्लॉग में आपको सभी जानकारी मिलेगी।

केस 1 – फेसबुक पर आपके मित्र को आपकी फेसबुक आईडी से मैसेज आता है की आपको पैसे की सख्त जरुरत है तथा कुछ पैसा उधार माँगा जाता है। इसके लिए आपकी आईडी से गूगल-पे या फ़ोन-पे नंबर मैसेज में दिया जाता है। आपके मित्र समझते है की ये मैसेज आपने किये है तथा आपकी मदद के लिए वे उस नंबर पर गूगल-पे द्वारा पैसा ट्रांसफर कर देते है। जबकि आपने किसी को ऐसा कोई मैसेज नहीं किया होता है।

केस 2 – आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर अश्लील फोटो तथा वीडियो शेयर किये जाते है। जो आपने नहीं किया होता है।

केस 3 – आपके फेसबुक अकाउंट की तरह उसी नाम, प्रोफाइल फोटो आदि जानकारी के साथ एक और फेक आईडी बना कर उसपर अश्लील फोटो / वीडियो शेयर किये जाते है।

क्या मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है?

यह सवाल बहुत से मित्रो ने पूछा है और पूछा है की कैसे चेक किया जाये की फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नहीं?

अगर ऊपर दिए गए 3 केस में से कुछ भी आपके या आपके मित्रो के साथ होता है तो यकीनन आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो चूका है।

फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने पर क्या करे?

सबसे पहले ध्यान रखे की आपका फेसबुक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक रहे तथा फेसबुक लॉगिन का नोटिफिकेशन सदैव ऑन रखे ताकि अगर आपका फेसबुक अकाउंट किसी अन्य किसी भी डिवाइस पर लॉगिन किया जाता है तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा।

अब आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है  यह चेक करने का सबसे आसान उपाय फेसबुक की ऐप में ही दिया हुआ है। इसके लिए अपना फेसबुक ऐप ओपन करके लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद ऊपर दाई तरफ तीन लाइन (मीनू) का बटन मिलेगा उसपे क्लिक करे। यहां बहुत सरे ऑप्शन दिखेंगे। नीचे जाकर Setting & Privacy मीनू में जाये तथा वहां Security ऑप्शन में जाकर Security and Login पर क्लिक करे।

था आपको दिखेगा की आपका अकाउंट किस किस डिवाइस में कब कब लॉगिन किया गया है। अगर आपको लगता है की किसी डिवाइस में आपने लॉगिन नहीं किया है पर यहां लॉगिन बता रहा है मतलब किसी ने आपका अकाउंट हैक करके कही लॉगिन कर रखा है। अब –

  1. अगर Security and Login ऑप्शन में आपको अज्ञात लॉगिन डिवाइस दीखता है तो उसी के सामने तीन डॉट दिखेंगे वहां क्लिक करे। वह क्लिक करने पर एक ऑप्शन आएगा उसमे से Secure Account पर क्लिक करके तुरंत अपना पासवर्ड चेंज करे।
  2. चेक करे की आपके फेसबुक अकाउंट से मैसेज द्वारा किसी से पैसे तो नहीं मांगे गए है। अगर इनबॉक्स में ऐसे मैसेज दिखते है तो तुरंत सभी मित्रो को अकाउंट हैक हो जाने की सूचना देवे तथा बोले की किसी को भी रूपये ट्रांसफर नहीं करे।
  3. चेक करे की आपके अकाउंट द्वारा कोई गलत पोस्ट तो नहीं की गई है। इसके लिए अपने प्रोफाइल के साथ साथ सेटिंग में activity नाम का ऑप्शन भी चेक करे। इस ऑप्शन में आपने क्या पोस्ट की है, क्या कमेंट किया है आदि जानकारी दिख जाएगी। कोई भी गलत पोस्ट दिखने पर उसे तुरंत डिलीट करे।

फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखे?

1. Facebook Password Change करें:-

समय-समय पर फेसबुक अकाउंट पासवर्ड को चेंज करना बहुत जरूरी है। चलिए जान लेते हैं फेसबुक पासवर्ड को कैसे बदलते हैं।

Facebook Account Password Change– Fb id Hacked हो गया है तो आप तुरंत सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को चेंज कर देना है। फेसबुक पासवर्डड को बदलने हैकर दुबारा आपकी फेसबुक आईडी को लॉग इन नहीं पाएगा।

Step.1 सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर लेना है लेकिन करने के बाद फेसबुक की सेटिंग में जाना है।

Step.2 फेसबुक अकाउंट सेटिंग में आपको सिक्योरिटी एंड लॉगइन ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।

Step.3 अब लोग इन सेक्शन में आपको Change Password का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है जिसके बाद पासवर्ड का ऑप्शन आ जाता है इसमें तीन Block Section दिया होता है।

  1. Current Password- करंट पासवर्ड में आपको अपना फेसबुक का पासवर्ड डालना है जिसके द्वारा आप लोग इन करते थे।
  2. New Password- न्यू पासवर्ड यानी आपको अभी इसमें नया पासवर्ड डालना है जिसे आप बनाना चाहते हैं।
  3. Re-Type New Password- इस सेक्शन में आपको दोबारा अपने नए पासवर्ड को डाल देना है।

सब सही से मरने के बाद नीचे दिए गए चेंज बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप चेंज बटन पर क्लिक करते हैं आपका फेसबुक अकाउंट पासवर्ड बदल जाएगा। जिसे आप दोबारा अपने यूजर नेम और नए पासवर्ड को डालकर देख सकते हैं।

2.Facebook Id password Reset करें

तरीका तब फॉलो करना है। जब आपके Facebook Account password को बदल दिया हो। जिसके कारण नया पासवर्ड बना दिया है। नया फेसबुक अकाउंट बन जाने के कारण आप उसे लॉगिन नहीं कर पा रहे होंगे लोगिन करने पर पासवर्ड गलत बता रहा है तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट के लिए नया पासवर्ड बनाने की जरूरत होती है उसके लिए आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।

फेसबुक पासवर्ड को रिसेट कैसे करते हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे दिए गए नहीं मैं बता दिए हैं उस पर क्लिक करके आप फेसबुक पासवर्ड रीसेट करने की पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ सकते हैं और स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

3. Remove Suspicious Application

Facebook account Hacked होने का एक कारण हो सकता है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट में ऐसे Suspicious App add कर रखे हैं जिसमें वायरस हो या वो आपकी आईडी को एक्सेस करता हो तो आपको तुरंत ऐसे ऐप को रिमूव कर देना है। फेसबुक से Suspicious यानी की Third party Apps को Remove कैसे करते हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता देंगे।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करना है लोगिन करने के बाद आपको फेसबुक की Setting में जाना है।

Step.2 अब आपको नीचे स्क्रोल डाउन करके Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद Performance Section में आपको Apps Websites and Games पर जाना है।

Step.3 इसमें अगर आपने अपना FB Account को Third party Apps से Login कर रखा है तो यहां से उसे रिमूव कर दें।

रिमूव करने के बाद आप कि फेसबुक अकाउंट से लॉगइन सभी थर्ड पार्टी एप्स हट जाते हैं।

3. Go To Report Facebook Help Center

अगर आपका Facebook ID Hacked गया है तो जल्दी से जल्दी Facebook Help Center में रिपोर्ट कर दें इससे आपका अकाउंट को Report Facebook Team द्वारा Review किया जाएगा और आपको Help Suggestions दिया जाएगा।

Report Hacked FB id Help Center

4. Facebook High Security Active कैसे करे?

यदि आप चाहते हैं आपका Facebook Account Hacked ना हो तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट में High Security Alert कर देना चाहिए Facebook Account Safe रखने के लिए। फेसबुक में हाई सिक्योरिटी कैसे लगाएं नीचे आप उस पर फॉलो कर सकते हैं।

  • Create Strong Login Password
  • Two Step Authentication
  • Use Login Authentic Apps
  • Use Facebook Login Alert
Back to top button