Current Account क्या हैं? व्यवसाय के लिए चालू खाता कैसे खुलवाएं
Current Account – चालू खाता क्या है
Current Account एक बैंक खाता होता है, जो Saving Account से भिन्न होता है| Current Account का प्रयोग बड़े बड़े लेनदेनो के लिए किया जाता है इसलिए जिन लोगों को एक ही दिन में बैंक से अनेक लेन-देन करने पड़ते है, उन्हें एक Current Account की आवश्यकता होती है|
Current Account में ब्याज (Interest) नही दिया जाता है, क्योंकि इसमें लगातार लेन-देन होती रहती है| Current Account में लेन-देन करने की कोई सीमा नहीं होती है, इसलिए इसका प्रयोग व्यवसायों (Businesses) द्वारा किया जाता है| Current Account में Bank द्वारा खाता धारक को Bank Overdraft की भी सुविधा दी जाती है, जिसके फलस्वरूप खाता धारक अपने Account में जमा राशी से अधिक राशी निकाल सकता है|
पढ़ें:
- अपना व्यवसाय कैसे शुरू करें
- मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
- अपने Saving Bank अकाउंट पर ज्यादा ब्याज कैसे पायें
Why Current Account – चालू खाते की आवश्यकता
जैसा की हमने आपको बताया कि यदि आप एक व्यवसायी (Businessmen) है, जिसके फलस्वरूप आपको एक दिन में अनेक बार पैसों की लेन-देन करने की आवश्यकता होती है, तो आपके पास एक Current Account होना चाहिए| किसी साधारण व्यक्ति को कभी Current Account नहीं Open करवाना चाहिए क्योंकि उन्हें Current Account से कोई फायदा नहीं मिलता है|
Minimum Balance
आपको अपना Current Account खोलने के लिए एक निश्चित राशि अपने Account में रखनी अनिवार्य है| यह राशि ₹5000 से ₹25000 रूपए तक हो सकती है| यह निश्चित राशि सभी बैंको द्वारा अपने-अपने नियमो के अनुसार अलग-अलग होती है| आपको अपने अकाउंट में Minimum Limit के बराबर Quarterly Average Balance बनाए रखना होता है| यदि बैंक द्वारा यह निर्धारित राशि आपके Account में न हुई तो बैंक द्वारा इसके लिए अतिरिक्त चार्ज लगाया जाता है|
Benefits of Current Account – चालू खाते के लाभ
Current Account ने एक तरह से व्यापारियों को बहुत बड़ा लाभ पहुँचाया है| Current Account से व्यवसाय के लेन-देन को व्यक्तिगत लेन देनों से अलग रखा जा सकता हैं जिससे कि व्यावसायिक खातों, टैक्स रिटर्न और अन्य Compliance में आसानी रहती हैं| इसके अलावा Current Account से अनेक लाभ है –
- Bank Overdraft – Current Account से खाता धारको को अपने Account में जमा राशी से अधिक राशि निकालने की सुविधा मिलती है|
- लेन-देन सुविधा – Current Account से सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि इससे एक दिन में कितने भी लेन-देन किए जा सकते है| Current Account में अधिक बार लेन-देन करने के लिए कोई अतिरिक्त Charge नही देना पड़ता है|
- Net Banking – Saving Account की तरह Current Account में भी Net Banking एवं ATM की Free Service दी जाती है|
How To Open a Current Account – चालू खाता कैसे खुलवाएं
यदि आप अपना Current Account खुलवाना चाहते है, तो इसके लिए आप अपने किसी नजदीकी Bank शाखा में जाकर Account खुलवा सकते है| Current Account के लिए आपको Bank से Form भरना होगा तथा नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज को जमा करने होंगे| Current Account खुलवाने के लिए आप Online आवेदन भी कर सकते है|
Documents Required – चालू खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एक Current Account खुलवाना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट – GST Registratio/Shop Establishment Registration (For Proprietorship), Partnership Deed (For Partnership), Incorporation Certificate (For Company)
- व्यवसाय का एड्रेस प्रूफ (Address Proof of the Proprietorship/Firm/ Company/HUF)
- पार्टनर्स और डायरेक्टर्स का आईडी और एड्रेस प्रूफ (पार्टनरशिप या कंपनी के करंट अकाउंट के लिए)