घर से शुरू करे गुलकंद बनाने का बिज़नेस स्टेप By स्टेप जानकारी – How To Start Gulkand Business In India
लकंद आपके स्वास्थ्य को कई फायदे देता है। इसलिए इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग कई भारतीय व्यंजनों में भी किया जाता है।

हेल्लो दोस्तों केसे हो .. आज हम आपके लिए लेकर आये एक एसा बिज़नेस आईडिया जिससे मात्र 1 हजार से शुरु कर सकते हो और साथ आप घर से शुरुआत कर सकते हो। दोस्तों आज का हमारा बिज़नेस आईडिया हे गुलकंद बनाने का बिज़नेस जी हा दोस्तों गुलकंद का बिज़नेस
गुलकंद के फायदे ?
क्या आप जानते हैं कि यही गुलकंद आपके स्वास्थ्य को कई फायदे देता है। इसलिए इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग कई भारतीय व्यंजनों में भी किया जाता है।
गुलकंद को गुलाब की पत्तियों और शक्कर / मिर्श्री की मदद से बनाया जाता है। यह हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है इसलिए यह गर्मी से संबंधित कई समस्याएं जैसे थकान, सुस्ती, खुजली आदि में उपयोग किया जाता है। जिन भी लोगों को हथेली और पैरों में जलन की समस्या है। वे भी इसे खाकर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।
गुलकंद हमारे स्वास्थ्य से लेकर हमारे सौन्दर्य तक की समस्या को दूर करता है। वैसे गुलकंद हर मौसम में खा सकते हैं लेकिन इसे ख़ासकर गर्मी के दिनों में खाया जाता है क्योंकि गुलकंद गुलाब से बनता है जिससे आपके शरीर को ठंडक मिलती है।
दोस्तों यह तो थी इसकी खुबिया अब इस बिज़नेस का किस तरह करना आइये उसके बारे में जानते है
दोस्तों गुलकंद का बिज़नेस आप छोटे शहर से भी शुरु कर सकते हो क्योकि इसकी डिमांड बहुत रहती हे .. गर्मी में तो डिमांड अच्छी खासी हो जाती हे |
आइये जानते हे स्टेप by स्टेप इस बिज़नेस के बारे में।
- दोस्तों यह बिज़नेस को किसी भी जगह से शुरु कर सकते हो क्योकि इसमें काम आने वाले गुलाब के फूल हर जगह आसानी से मिल जाते हे |
- सबसे पहले तो जिस नाम से बिज़नेस करना चाह्ते हे उस नाम से विजिटिंग कार्ड बनवले जिस पर नाम ,मोबाइल नो. हो।
- गुलकंद बनाने में जो समान लगता हे वो फिक्स होते हे जेसे गुलाब के फूल,सोफ़,मिसरी या चीनी।
- आप गुलाब के फूल local मार्किट से ले सकते हे अगर आपका बिज़नेस बड जाये तो किसी किसान भाई से भी सम्पर्क कर सकते हो।
- गुलकंद बनाने की जानकारी आप गूगल या youtube पर ले सकते हे आपको वह स्टेप by स्टेप जानकारी मिल जाएगी।
- गुलकंद को पैक करने के लिए अलग अलग माप के थेली या पैकेट मार्किट से ले आये।
- गुलकंद की रेट क्या होगी इसके लिए मार्किट में जो अभी रेट चल रही हेव उससे कम जादा कर सकते हो आपके अनुसार।
- बात आती हे मार्केटिंग की तो आप अपने दोस्त, रिश्तेदार, कॉलोनी में आदि जगह यह बात की जानकरी देवे। साथ ही शहर के पैन बनाने वाले, आइसक्रीम बनाने व् बेचने वाले दुकानदारों से भी संपर्क कर सकते है।
- दोस्तों यह बिज़नेस जो हे वो केवल गर्मी में अच्छा चलता हे इस लिए आप गर्मी के दिनों में मार्किट मे शॉप या स्टाल लगा सकते हो क्योकि जो दिखता हे वो ही बिकता है।
- उसके अलावा आप अपने शहर के किराना आदि जगह पर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे।
- आजकल डिजिटल का ज़माना हे इस लिए आप अपने गुलकंद बिज़नेस के बारे जादा से जादा तक लोगो तक पहुचने के लिए आप फेसबुक, instgram, whatsapp आदि पर अपना पेज बना देवे (अगर आप को ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में नही पता हे तो आप हम से सपर्क कर सकते हे, हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप मुझसे इंस्टाग्राम पर जा का के मैसेज कर दे )
- अगर आप अपने गुलकंद बिज़नेस को ऑनलाइन भी करना चाहते हे तो आप एक वेबसाइट भी बना सकते हे अगर आपको वेबसाइट के बारे में नही पता हे तो .. हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप मुझसे इंस्टाग्राम पर जा का के मैसेज कर दे।
तो दोस्तों यह जानकारी से आप कम बजट में भी खुद का गुलकंद बनाने का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो .. बाकि बिज़नेस को success पर ले कर जाना ये आपके काम व मेहनत पर है।