Create Your Website Now... Starting From 2,999/- only

ऑनलाइन इनकम के तरीके

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के 11 तरीके – Ghar Bethe Online Paise Kmane Ke 11 Tarike

इस ब्लॉग में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (online paise kamane ke tarike ) बताने जा रहे है। जिससे मैंने ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए उपयोग किया है। ध्यान रखें दोस्तों अगर आपको पैसा कमाना है। तो आपको शुरू में मेहनत करनी होगी। अगर आप मेहनत कर सकते हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं। 

अगर आप सोच रहे हैं। कि बिना किसी मेहनत के मैं पैसा कमा सकता हूं। तो आप गलत जगह पर आए हैं। किसी भी बिज़नेस की तरह आपको ऑनलाइन बिज़नेस में भी पैसा तभी प्राप्त हो सकता है। जब आप पूरी तरह से मेहनत करोगे। आप इन सभी तरीके से daily ₹1000 या फिर इससे ज्यादा कमा सकते हैं। 

#1. FREELANCER

Freelance एक बहुत अच्छा तरीका है। जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अगर आप programmer या फिर website designer हैं। तो आप भारत में बहुत सारी Freelance नौकरियां पा सकते हैं। बस आपको धीरज रखनी होगी।

अगर आपको programming और website designing नहीं आती हैं। तो आप online बड़ी आसानी से सीख सकते हैं।  आपको website designer बनने के लिए लगभग 3 महीने लगेंगे।  इसके बाद आप freelance काम कर सकते हैं। या फिर भारत में 10000 से 20000 प्रति महा की नौकरी आप आ सकते हैं।

Freelance से पैसे कैसे कमाए। 

  • Article writing ( प्रति माह 10,000 )
  • data entary ( प्रति माह 5,000 )
  • Web development ( प्रति माह 20,000 )
  • Web designer ( प्रति माह 20,000 )
  • Video editing ( प्रति माह 10,000 )
  • Animation ( प्रति माह 10,000 )

फ्रीलांसर बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने पूरा एक अलग से ब्लॉग लिखा है। अगर आप फ्रीलांसर बनने की इच्छा है तो यह ब्लॉग जरूर पढ़े – घर बैठे फ्रीलांसर बनकर काम करके पैसे कैसे कमाए – FREELANCE SE PAISE KAISE KAMAYE

#2. STOCK MARKET TRADING

आपको stock trading के रूप में अपना करियर बनाने के लिए आपको थोड़े पैसे की आवश्यकता होगी। जिससे आप पैसा कमा सकेंगे। stock trading online Paisa kamane ke tarike में best तरीका है।

आप stock trading करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  यदि आप जानते हैं। कि सही stock कैसे उठाया जाए। आपको stock trading शुरू करने के लिए पूरी जानकारी होना आवश्यक है।

ध्यान रखे – अगर आपको stock trading के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है। तो आप अपना पैसा गवा भी सकते हैं। इसलिए आपको पहले stock trading के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी। फिर आप stock trading बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Stock Trading से पैसे कैसे कमाए। 

  • Buy and sell shares
  • Buy and sell currency
  • Daily trading

Stock Market Me Invest Kaise Kare – स्टॉक मार्केट से पैसा कैसे कमाये?

#3. YOUTUBE

आप जानते हैं Youtube से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।  youtube से पैसे कमाना एक आसान विकल्प नहीं है। लेकिन उन लोगों के लिए youtube से पैसा कमाना आसान होगा। जो वीडियो रिकॉर्ड करना पसंद करते हैं।

एक सफल youtuber बनने के लिए आपको खुद की video record करनी होगी। और Youtube पर upload करनी होगी। अगर आप अपने खुद के videos youtube पर अपलोड करोगे। तो 100%  growth होगी और आप ऑनलाइन पैसा कमा सकेंगे।

Youtube पर किसी दूसरे का content upload नहीं करना है।  आपको खुद की वीडियो अपलोड करनी होगी। जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Youtube से पैसे कैसे कमाए। 

  • Google adsence
  • Sponsership
  • Own product
  • Affiliate marketing

YouTube Se Paise Kaise Kmaye – घर बैठे यूटूब से पैसे कैसे कमाए

#4. FACEBOOK

Facebook से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है। facebook पर ऐसे भी लोग हैं। जो एक post के आपसे 10,000 या फिर 20000 rupees चार्ज करते हैं। जी हां आपने सही सुना facebook page online paise kamane ke tarikeका best तरीका हैं।

लोग facebook पर अपनी सामग्री को बढ़ावा देने के लिए पैसे का भुगतान करते हैं। सोशल मीडिया पर आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आपको अपनी post promote करने के लिए पैसे देंगे।

आपको फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए आपको एक facebook page चाहिए होगा। जिस पर 10,000 से अधिक follower होने चाहिए। आप entertainment से related कोई पेज बनाकर फेसबुक पर बहुत जल्दी 10,000 follower कर ले सकते हैं। और उसके बाद आप उस facebook page से पैसा कमा सकते हैं। मैंने खुद फेसबुक पेज से पैसा कमाया है। और entertainment facebook page जल्दी से grow करता है।

Facebook page से पैसे कैसे कमाए। 

  • Facebook ads
  • Affiliate marketing
  • Promote post

Facebook Se Paise Kaise Kmaye – घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

#5. INSTAGRAM

ठीक Facebook page की तरह आप instagram पर अपना account बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। instagram पर ज्यादातर आपको मनोरंजन से related pages मिलेंगे। जैसे कि fashion, entertainment and funny videos इस तरह के पोस्ट instagram पर ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

आप entertainment से related अपना instagram page बना सकते हैं।और online पैसा कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए। 

  • Facebook ads
  • Affiliate marketing
  • Promote post

Instagram Se Paise Kaise Kmaye – घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

#6. BUY & SELL DOMAINS

आप नहीं जानते होंगे लेकिन domain selling करने से आप एक बहुत अच्छा पैसा कमा सकता है। अगर आप time की बचत करना चाहते हैं। और जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं। तो domain आपके लिए best तरीका हो सकता है।

लेकिन आपको domain trading के लिए पहले domain buy और selling के बारे में सीखना होगा। तभी आप domain से पैसा कमा सकते हैं। अन्यथा आप अपना पैसा गवा भी सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से ही एक डोमिन है और इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। तो आप flippa.com या godaddy.com पर अपना domain बेच सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं।

#7. WRITING WORK

ईमानदारी से कहूं तो मैं english और hindi में कभी भी अच्छा नहीं था। फिर भी मैंने अपनी grammer सुधारने की बहुत कोशिश की। आज बहुत सारे blog मेरे लिखे हुए जो google पर बहुत अच्छी तरह से rank हो रहे हैं।

मैंने सीखा है कि किसी भी काम को करने के लिए आपको कोई education या फिर degree की आवश्यकता नहीं होती।

यकीन मानिए, कई company ऐसी है जो अच्छे writers की तलाश कर रही हैं। लेकिन उन writers को ढूंढना बहुत मुश्किल है। आप अगले writer हो सकते हैं। 

#8. BLOGGING

अगर आप writer हैं तो आप blogging भी कर सकते हैं।  लेकिन आपको blogging मैं बहुत मेहनत करनी होगी। और काफी समय बाद आपको पैसा आना शुरू होगा। लेकिन अगर आप दूसरों के लिए लिखते हैं तो आपके यहां earning उसी दिन से शुरू हो जाएगी। जिस दिन आप अपना पहला article लिखोगे।

Blogging start करने के लिए आपको investment की भी जरूरत होगी। आपको एक अच्छी hosting और domain की आवश्यकता होगी। इसके बाद आप को 5, 6 महीने काम करना होगा। जब आपको earning होना शुरू होगी। यह इनकम आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक के ऊपर निर्भर करेगा।

अभी जो यह आप ब्लॉग पढ़ रहे है यह भी एक ब्लॉग (www.arvindkabra.com) वेबसाइट ही है। यहां आपने वेबसाइट पर ऊपर तथा निचे अलग अलग कंपनी के विज्ञापन देखे होंगे। इसी तरह आप भी अपना ब्लॉग वेबसाइट पर आप कंटेंट लिख कर तथा साथ में विज्ञापन द्वारा भी अच्छी इनकम कर सकते है।

#9. AFFILIATE MARKETING

Affiliate marking एक digital दुकान के जैसा है। जहां से आप किसी भी product को promote करके अपना commission कमा सकते हैं। आप Affiliate marking के लिए Amazon, Flipkart, Clickbank और भी ऐसी बहुत सारी वेबसाइट के साथ जुड़ सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate marketing के लिए आपको अपना blog Facebook page, Instagram page बनाना होगा। और वहां से आप product के बारे में लिखकर लोगों को बता सकते हैं। जो लोग आपके link से इस product को buy करेंगे। आपको आपका commission आपके खाते में जोड़ दिया जाएगा।

#10. PRODUCT STARTUP

अगर कोई चीज आपको सबसे ज्यादा पैसा दे सकती हैं। वह product start up आप इस चीज से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपके पास एक ऐसे product का idea होना चाहिए। जिसे ग्राहक खरीदना चाहेगा। खुद का start up करने के लिए आपको एक टीम को काम पर रखना होगा। जिससे आप अपने product को जल्दी promote कर पाएंगे।

आप अपने खुद के product के लिए एक blog भी start कर सकते हैं। जिससे आपका product branded बन जाएगा। Product start up के लिए आपको एक अच्छे amount में investment करना होगा। उसके बाद आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#11. OPEN A ONLINE SHOPPING STORE

आप अपनी एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाकर घर बैठे सामान ऑनलाइन बेच कर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए एक अच्छे डोमेन नाम तथा होस्टिंग के साथ एक अच्छी वेबसाइट होना जरुरी है। साथ ही आप अपनी वेबसाइट पर अन्य सेलर्स को जोड़कर भी उनकी सेलिंग पर अच्छा कमीशन कमा सकते है।

मै खुद एक वेबसाइट डेवलपर हु। अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट (ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट) के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो मुझे 79760-95155 पर कॉल करके बात कर सकते है। आपको पूरी जानकारी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।


मैंने आपको इस पोस्ट में जितने भी तरीके बताए हैं। यह सभी तरीके आपको हमेशा के लिए पैसा देंगे। लेकिन आपको मेहनत करनी होगी एक सफल इंसान बनने के लिए।

Back to top button