घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने के 5 तरीके – Ghar Baithe Online kam karke Paise Kaise Kamaye
आजकल सभी लोग Online ghar Baithe Paise कमा रहे है. बहुत सारे लोग भी ऑनलाइन काम करना चाहते है लेकिन उनको ये समज नही आता की Online Ghar Baithe paise कैसे कामये ज्याते है.
वैसे तो बहुत सारे तरीके है, जिनसे आप ऑनलाइन काम करके आसानी से Online ghar baithe paise कमा सकते हो मगर आपको सब काम आना जरुरी होता है, मगर किसी व्यक्ति के पास कोई भी कला नही होती है ऐसे में वह किस तरह paise kama sakta है? ये आज हम इस पोस्ट में देखने जा रहे है.
मगर आपको बता दू की आपको कोई भी Online Kam करने से पहले इन्वेस्टमेंट करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है, लेकिन अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट हो तो आप बिलकुल सही पोस्ट में आये हो. हम इस पोस्ट में free online ghar baithe paise kamane के बहुत ही बढ़िया तरीके जानने वाले है. जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकोगे.
अब हम Online free kam karke paise kaise kama sakte hai ये जानने ज्या रहे है. अगर आपको भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना सिखाना है तो आप ये पोस्ट पूरी आखरी तक पढ़े ताकि आपको कुछ तकलीफ न आए और आसानी से पैसे कमाना सिख जाए.
Online Ghar Baithe Paise kamaye
सभी लोग बोलते है की ऑनलाइन काम करने में बहुत ज्यादा risk रहती है, मगर ऐसा कुछ भी नही होता है. अगर आपको ऑनलाइन काम करना ही है तो आप बेफिक्र कर सकते है.
इस पोस्ट में आपको जो भी काम दिए है वह आपने आपका पूरा मन लगाके करना शुरु किये तो आपको 100% income आना शुरू हो जाएगा. लेकिन आपको उस काम में आपका वक्त देना जरुरी होता है.
तो आज हम इस पोस्ट मे Top 5 Online ghar baithe paise kamane के तरीके जानेगे. जिसको आपने शुरू किया तो आपको आसानी से income होंगा साथ ही किसी भी प्रकार का खतरा नही रहेगा.
Online Ghar Baithe Paise Kamane Ke 5 Tarike
1. Facebook page
अगर आपके पास एक अच्छा facebook page है तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकोगे. पर सभी लोग ये नही जानते की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ज्याते है. अब हम उसी की बात करेंगे.
जैसे की मैंने कहा आपके पास फेसबुक पर पेज होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है ताकि आप आसानी से कमाई कर सके. अगर आपके पास कोई भी फेसबुक पेज नहीं है तो आप अपने अकाउंट पर जाकर आसानी से पेज बना सकते हो.
आपको फेसबुक पेज बनाना नही आता है तो हमने आपको निचे फेसबुक पेज कैसे बनाये ये आसान भाषा में बताया है.
Facebook Page Kaise Banate Hai
- सबसे पहले अपने Facebook Account को open करे.
- फिर आपको वह Pages का Option दिखेगा.
- अब Pages पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज ओपन होना है.
- जिसमे आपको प्लस (+) sign दिखता है उसे क्लिक करे और open करे.
- अब आपको उसमे Create Page पर ज्याना होता है.
- अपने पेज को नाम, Category दे और पेज बना ले.
अब आपका फेसबुक पेज बनकर रेडी हो गया है. अब पैसे कैसे कमाए ये सवाल आपको आता है.
Facebook Page se Ghar Baithe Paise Kamaye
- आपके पेज पर अच्छे खासे Followers and Likes है तो आपको आसानी से Brand Promotions मिल सकते है.
- अगर आपके पास कोई कंटेंट है तो आप उसे फेसबुक पेज पर अपलोड करके आसानी से कमा सकते है, मगर आपको सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट्स ही इस्तेमाल करने होते है. आपने किसी के कॉपीराइट कंटेंट इस्तेमाल किये तो आपका पेज ब्लाक हो सकता है.
- आपका कोई भी बिसनेस है तो आप उसका प्रमोशन अपने पेज पर कर सकते है इससे आपके सेल्स बढ़ ज्याते है. और income भी बढ़ जाता है.
2. Instagram page
फेसबुक पेज का तो आपको उपर पता चल गया है, वैसे ही Instagram Page बनाकर आप Ghar Baithe Paise कमा सकते हो. क्युकी ये भी एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, साथ ही अब फेसबुक से ज्यादा एक्टिव Users Instagram पर रहते है.
अगर आपके पास Instagram Page है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हो, अगर आपको इन्स्ताग्राम पेज बनाना नही आता हो तो आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा आपका पेज बनके तैयार हो जाएगा.
Instagram Page Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको Instagram पर एक अकाउंट बनाना है.
- फिर आपको उसमे अपने पेज का नाम सेट करना है.
- आपका पेज/अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा.
- अब आपने जो भी पेज/अकाउंट बनाया है उसे आप Private न रखे.
- अपने पेज को Buisness account में कन्वर्ट कर ले.
Instagram Page se Ghar Baithe Paise kaise kamaye
- आपके पास अपना Instagram Page है तो आप दुसरे लोगो का प्रमोशन करके आसानी से पैसे कमा सकते हो.
- अपने पेज पर आप नये नये Brands की Advertise करके भी पैसे कमा सकते हो.
- आप Influncer बनके भी आसानी से पैसे कम सकते हो.
- अगर आपको Influncer बनना है तो आप Plixxo.com site पर जाकर रजिस्टर कर सकते हो.
3. Online Survey Karke Ghar Baithe Paise Kamaye
जी हां आप आसानी से Online survey karke ghar baithe paise कमा सकते हो. अगर आपके पास कोई भी स्किल नही है तब भी आपको ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हो, तो ये आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है.
Online surveys Kya hai
कम्पनी की तरफ से दिए जाने वाला एक सर्वे याने ऑनलाइन सर्वे होता है. कोई भी कंपनी अपने नये प्रोडक्ट को लोगो के पास भेजने के लिए सर्वे जारी करती है जिसके कारण उस कंपनी को उसके प्रोडक्ट के बारेमे पता चलता है.
अब वह कंपनी सर्वे करने के पैसे देती है और उन्ही सर्वेस को हमे करने के लिए भी पैसे दिए ज्याते है. अगर आपको Detail में जानना है तो आप Online Surveys se paise kaise kamaye ये पोस्ट भी पढ़ सकते हो.
4. Blogging
सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा कमाई देने वाला कोई ऑनलाइन जॉब है तो वह ब्लॉग्गिंग माना जाता है. जैसे सभी लोग बोलते है की गूगल पर सबकुछ मिल जाता है. आपको किसी भी चीज़ की जानकारी चाहिए तो आप Google.com पर जाकर सर्च करते है और वह जानकारी आपको तुरंत मिल जाती है. अब वह जानकारी खुद गूगल ने तो नही डाली है, ये आपको नही पता होता है.
आप जो यह वेबसाइट पर मेरी वेबसाइट www.arvindkabra.com पर यह सब पढ़ रहे है, यह भी एक ब्लॉग वेबसाइट ही है। जहां आपको नए नए बिज़नेस की जानकारी हम आपको देते रहते है।
ये जो जानकारी होती है ये Blogger ही गूगल पर अपलोड करते है, और ये अपलोड या पोस्ट करने के लिए Google Adsense की और से हमे पैसे दिए जाते है. जैसे आपने हमारी वेबसाइट पर ऊपर तथा निचे अलग अलग विज्ञापन देखे होंगे। इन्ही विज्ञापन से हमे पैसा मिलता है जो हमारी इनकम होती है इस ब्लॉग वेबसाइट से।
Blogging shuru kaise kare
बात आती है की ब्लॉग्गिंग को शुरू करने की, मगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारेमे बताने जाए तो बहुत जानकारी देनी पड़ेगी. इसीलिए आपको निचे कुछ लिंक मिल जायेंगे जिसमे आपको सबकुछ जानकारी मिल जायेगी.
Blogging आप 2 तरीके से कर सकते है, फ्री ब्लॉग्गिंग और पेड ब्लॉग्गिंग. अगर आपको ब्लॉग्गिंग के कैरिएर में सक्सेस चाहिए तो आपको बहुत धैर्य से काम करना होता है. ब्लॉग्गिंग बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह पोस्ट – Blogging kya Hai aur Blogging kaise Shuru kare? पढ़ सकते है।
5. YouTube
विडियो प्लेटफार्म की बात करे तो सबसे बड़ा प्लेटफार्म Youtube है. आप youtube पर पार्ट टाइम चैनल बनाकर आसानी से कमाई कर सकते है. अगर आपके पास कोई अच्छा कंटेंट है तो आप अर्निंग कर सकते हो.
YouTube Par Channel Kaise Banate hai
ये सवाल सभी लोगो को आता है की क्या हम मोबाइल से youtube शुरू कर सकते है? या फिर youtube पर चैनल कैसे बनाते है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे.
- सबसे पहले आपको YouTube पर Account बनाना है.
- अकाउंट बनाने के बाद आपको राईट साइड में अपने अच्कोंत पर जाना है.
- फिर आपको क्रिएट चैनल में जाकर अपने चैनल का नाम सेट करना होता है.
- अब आपको वहा अपनी जानकारी और Description में चैनल के बारेमे कुछ लिखना पड़ता है.
- आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा.
YouTube Channel Banakar Ghar Baithe Paise Kaise kamaaye
- youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने youtube का Criteria Complete करना होता है .
- जिसके लिए आपको 4000 Watch Hours और 1000 subscribers की जरुरत होती है.
- अब आपको Monetization मोल ज्याता है, और आपकी income शुरू होती है.
इन सभी उपर दिए गए पांच तरीके की मदत से आप आसानी से Income कर सकते हो. अगर आप इन सभी तरीको में से एक तरीके में भी काम करने लगे तो आपकी आसानी से 10000 से ज्यादा तक की Income हो सकती है.
Conclusion:-
हमने आपको इस पोस्ट में Ghar Baithe Online kam karke Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे जानकारी दी है. उम्मीद है की आपको पोस्ट अच्छी लगी है.
आपके मन में जो ऑनलाइन इनकम के सवाल थे उनका जवाब आपको मिल गया ऐसा हमे लगता है. अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे Contact Us पर जाकर बता सकते है.